कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिजिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एम०एस०एम०ई० कलस्टर/ओडीओपी कलस्टर योजना के अंतर्गत सी०एफ०सी० स्थापना हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित जनपद के उद्यमी एवं व्यापारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वस्त्र उत्पाद समिति टाण्डा टेक्सटाइल्स एसोसिएशन सी०एफ०सी० टांडा के एस०पी०वी० सदस्य गयास अहमद द्वारा अवगत कराया गया कि सी०एफ०सी० को अपग्रेड बनाने के लिये आधुनिक मशीनों की आवश्यकता है जिसके लिये एयरजेट मशीन एवं कैलेंडरिंग मशीन लगती है। जिसमें टांडा टेक्सटाइल एसोसिएशन निदेशक ने अवगत कराया कि 2 दिवस में उक्त मशीनों की कोटेशन उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिवकुमार गुप्ता द्वारा भी यार्न डिपो की स्थापना हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष भारत सरकार द्वारा संचालित एसएसईसीडीपी योजनान्तर्गत राइस मिल कलस्टर की स्थापना हेतु इच्छा प्रकट की गयीं है। जिस पर जिलाधिकारी कार्ययोजना समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा टांडा में प्रस्तावित एम०एस०एम०ई० ऑडिटोरियम के साथ-साथ पैकेजिंग, लेबलिंग, कौशल विकास प्रशिक्षण, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट (RND) की अतिरिक्त सुविधा की प्रयोजन हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने टाण्डा में निर्मित साड़ियों, स्टॉल, रूमाल पर जामदानी विधा को जी०आई० टैग दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्पिनिंग एवं स्टीचिंग मिल हेतु अलग से सीएफसी एवं जामदानी विधा को पुनर्जीवित करने हेतु अनिवार्य रूप में सी०एफ०सी० की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने उक्त समस्त प्रस्तावों को एक माह के अन्दर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जोनल कंसलटेंट अयोध्या मंडल अयोध्या रवि रंजन, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग अजय कुमार शर्मा, हरि प्रताप मौर्य, उद्यमी मित्र अखिलेश पटेल, बुनकर प्रतिनिधि गयास अहमद, निदेशक सीएफसी कासिम अंसारी, बुनकर मोहम्मद सेफ, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रवि अग्रहरि, जिला संगठन मंत्री बंटी जायसवाल सहित अन्य संबंधित उद्यमी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
