संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। किसान बालिका इंटर कॉलेज, एकडंगी कोयलसा की कक्षा 12 की छात्रा निधि यादव, पुत्री श्री श्रीलाल यादव निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, पोस्ट कवीरुद्दीनपुर, तहसील बूढ़नपुर, ने खेल जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
निधि ने हाल ही में संपन्न 69वीं प्रदेशीय एथलेटिक प्रतियोगिता (प्रयागराज) में शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिपल जंप (त्रिकूद) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर मण्डल आजमगढ़ का नाम रोशन किया।
इससे पहले निधि ने माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक प्रतियोगिता में मण्डल स्तरीय चैम्पियन बनकर प्रदेशीय स्तर के लिए चयन प्राप्त किया था। अब वह नेशनल एथलेटिक प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगी।
निधि की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने निधि को बधाई देते हुए कहा कि “निधि ने मेहनत, अनुशासन और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, वह अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”विद्यालय परिवार ने निधि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
