आमिर, देवल ब्यूरो ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्री सुशील कुमार शशि के निर्देशन व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्री प्रशांत कुमार सिंह की देख-रेख में ‘‘विधिक सेवा दिवस’’ के अवसर पर आज 09 नवम्बर 2025 को ‘‘जिला कारागार जौनपुर’’ में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन कर विधिक सेवा दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया। सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करायी गयी और साथ ही राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डा0 दिलीप कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा प्राप्त निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया।
इस अवसर श्री सुबाष पाण्डेय जेलर, श्रीमती सुषमा शुक्ला, श्री नन्दकिशोर डिप्टी जेलर, डा0 विनय कुमार राव चिकित्साधिकारी व कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण व श्री सुनील कुमार मौर्य, डाटा इन्ट्री आपरेटर, पी0एल0वी0 श्री शिवशंकर सिंह, सुबाष चन्द्र यादव, सुनील कुमार व जेल के पी0एल0वी0 दिलीप कुमार सिंह, राहिल व अन्य बन्दीगण उपस्थित रहें।
विधिक सेवा दिवस पर जनपद के तहसीलों, ब्लाकों एवं विद्यालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं दूरस्थ ग्रामीणों में पराविधिक स्वंय सेवकगण व आशा बहुओं एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर लगाकर राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं व निःशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के अधिकारों व अन्य कानूनों की जानकारी प्रदान करायी गयी।
