आमिर, देवल ब्यूरो ,मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरी में पिकअप और डीजे की टक्कर में डॉक्टर सोनकर 28 वर्ष पुत्र स्व बसंता सोनकर की मौके पर मौत हो गयी। बताया गया कि डाक्टर सोनकर रामनगर रेलवे स्टेशन के पास का निवासी है जो मेहनत मजदूरी करके अपना व परिवार का पेट पालता था। घर वालों ने बताया कि वह पिकअप से पत्थर उतराने मछलीशहर गया था। वापस घर आते समय रास्ते में रात करीब 11.30 बजे बड़ेरी के समीप पुरानी जीप लगे पर लगे डीजे, जो मड़ियाहूं से मछलीशहर जा रहा था, की टक्कर में डाक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना होने के बाद डीजे वाले डीजे पर जो मोबाइल नम्बर लिखा था, मिटाकर भाग गये। वहीं जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया कार्यवाही चल रही थी।
.jpg)