देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के निजामाबाद पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में निजामाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी फरिहा रेलवे फाटक के पास से फरार होने की फिराक में थे।
गौरतलब है कि बुधवार को उपनिरीक्षक परमात्मा यादव पुलिस टीम के साथ ग्राम गंधुवई में मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे। पुलिस द्वारा झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
भीड़ को समझाने और तितर-बितर होने की चेतावनी देने पर भी ग्रामीण लाठी, डंडा, सरिया और असलहों के साथ और उग्र हो उठे। इस घटना को लेकर थाना निजामाबाद में असलम पुत्र राजेश शेख सहित 19 नामजद और 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बुधवार की सुबह पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फरिहा रेलवे फाटक के पास ट्रेन पकड़कर भागने की कोशिश में हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच आरोपियों अनवर पुत्र हनीफ उर्फ हनीब, रहमान पुत्र दुद्धु , मिस्टर पुत्र जब्बार, साधू पुत्र सकूर और टिल्लू पुत्र दुद्धु निवासीगण गंधुवई, थाना निजामाबाद हैं।
