आमिर, देवल ब्यूरो ,शाहगंज, जौनपुर। उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट के रुप में कार्यभार ग्रहण करने वाले डॉ. फारूक अरशद ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखकर नि:शुल्क एवं स्वैच्छिक रुप से रेडियोलॉजी सेवाएं प्रदान करने की घोषणा किया। पत्र में डॉ. फारुक ने लिखा कि वे समाजसेवा और मानवता की भावना से प्रेरित होकर यह निर्णय ले रहे हैं और इसके लिए किसी प्रकार का वेतन, मानदेय या पारिश्रमिक स्वीकार नहीं करेंगे। चिकित्सा सेवा स्वयं में सबसे बड़ा धर्म और सच्चा पुरस्कार है, इसलिए वे अपने कौशल और अनुभव का उपयोग जनसेवा के लिए करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ना उनके लिए गौरव की बात है। वे कॉलेज और अस्पताल के उत्थान तथा रोगियों की भलाई के लिए हर संभव सहयोग और सेवा प्रदान करते रहेंगे। कॉलेज प्रशासन से उन्होंने अनुरोध किया कि उनके इस पत्र को औपचारिक स्वैच्छिक सेवा घोषणा के रुप में स्वीकार किया जाय।
.jpg)