देवल संवाददाता, आजमगढ़। आगामी शिब्ली डे के उपलक्ष्य में शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में चल रहे शिब्ली पखवाड़ा के छठे दिन महाविद्यालय परिसर में खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एथलेटिक्स (दौड़) एवं क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी के प्रबंधक जनाब अतहर रशीद ख़ान साहब ने उपस्थित होकर सभी तैयारियों का जायज़ा लिया तथा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खेल के क्षेत्र में कार्य करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है, शीघ्र ही महाविद्यालय में खेल की विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।”
प्रबंधक की उपस्थिति से खेल समिति के सदस्यों एवं खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने समिति के सदस्यों से भविष्य की खेल योजनाओं पर भी चर्चा की और प्रतियोगिताओं के स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं फाइनल मुकाबले के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मधुबन कुमार सिंह (एस.पी. सिटी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शुभम टोदी (सी.ओ. सिटी) शामिल हुए, जिन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद ख़ालिद एवं खेल सचिव डॉ. आसिम ख़ान ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, वहीं डॉ. ज़ुबैर अहमद, अध्यक्ष – क्रिकेट क्लब ने विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से पारंपरिक रूप से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाएँ देते हुए प्रतीकात्मक बल्लेबाज़ी कर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में एस.पी. सिटी श्री मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि “छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल-कूद अत्यंत आवश्यक है, अतः विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।”
पूर्व में आयोजित ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ियों की चार टीमों का गठन किया गया। आज खेले गए पहले मैच में साइंस फैकल्टी ने कॉमर्स फैकल्टी को बड़े अंतर से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में आर्ट्स फैकल्टी ने एजुकेशन फैकल्टी को हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला कल प्रातः 9 बजे खेला जाएगा।
अंपायर की भूमिका में श्री नसीम ख़ान एवं डॉ. जावेद अहमद रहे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बालक वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ तथा बालिका वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं।

