देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली देवगांव क्षेत्र की घटना में शामिल नीरज कुमार सिंह समेत कुल तीन शस्त्रधारकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अब तक जिले में कुल 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जा चुके हैं।
कोतवाली देवगांव क्षेत्र में पिता द्वारा अपनी पुत्री की गोली मारकर हत्या और उसके मित्र को घायल करने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस प्रकरण में नीरज कुमार सिंह के शस्त्र सहित कुल तीन शस्त्रधारकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
निलंबित शस्त्रधारकों में नीरज कुमार सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी पकड़ी खुर्द थाना देवगांव, आजम पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी भावारायपुर पट्टी टंडन राय थाना बिलरियागंज, और अफरोज अहमद पुत्र मु. युसुफ निवासी सबाना मोड़ कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर शामिल हैं।
इन सभी पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने और इनके कृत्यों से लोकशांति व जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने का आरोप है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले रविवार को अपराधी प्रवित्ति के कुल 13लोगो के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके है।
