जानकारी के अनुसार मऊ जिले के दोहरी घाट थाना क्षेत्र के दोहरी घाट निवासी रूबी पुत्री सिंकू सहित शीला, अजय, अनु, सत्यम, काजल, आरती, अंजू, संजना, शालू, अक्षरा, ज्योति आदि ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना देकर बताया कि लाइन बाजार थाना के लखनपुर चौराहा पर एमएस अर्थ एसोसिएट नाम से ऑफिस खुला है। पंकज, कंचन, सतनाम, संतोष व राहुल राजभर काम करते हैं। सभी ने आरएचआई नामक कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर हम सभी 18 लोगों से 27—27 हजार रूपये लिया। साथ ही कहा कि दो लोगों को जोड़ो। तुम लोगों को प्रतिमाह 15 हजार रूपये वेतन दिया जायेगा जिस पर हम सभी ने दो लोगों को जोड़ा लेकिन कोई वेतन हमें नहीं दिया गया। ज़ब हम लोग लखनपुर स्थित एमएस अर्थ एसोसिएट ऑफिस गये तो गाली गलौच देते हुये यह कहकर भगा दिया गया कि पैसा नहीं देंगे। जो करना है, कर लो।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाइन बाजार पुलिस ने 5 आरोपी पंकज, कंचन, सतनाम, संतोष, राहुल राजभर के विरुद्ध धोखाधड़ी, विश्वासघात सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव को सौंपी दिया है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 5 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जांच—पड़ताल भी शुरू कर दिया गया है।
.jpg)