देवल संवाददाता, आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अभियान में लापरवाही बरतने पर जिले में 15 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इन अधिकारियों की वजह से निर्वाचक नामावली की शुद्धता पर असर पड़ रहा था। साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3869 बूथ हैं और इतने ही बीएलओ तैनात हैं। सितंबर से चल रहे इस अभियान के लिए सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप के जरिए मतदाता मैपिंग व अन्य तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया था। अधिकांश बीएलओ अपना काम कुशलतापूर्वक कर रहे हैं, लेकिन 15 बीएलओ ने आयोग के निर्देशों की अवहेलना की।
इन बीएलओ पर हुई कार्रवाई : विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया: रतुआपार की नम्रता यादव (ग्राम पंचायत सहायक), लोहरा की शैलजा शुक्ला (ग्राम पंचायत सहायक), महरूपुर की इन्दूबाला शर्मा (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), गोपालीपट्टी के दिलीप कुमार (ग्राम पंचायत सहायक), सघनपट्टी की संगीता देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), हांसापुर कला की स्नेहलता (ग्राम पंचायत सहायक)। विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर: कन्या क्रमोत्तर विद्यालय बिलरियागंज की रेशमा बानों (आंगनबाड़ी कार्यकत्री)। विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर: गूजरपार की कुमुदलता सिंह (शिक्षा मित्र)। विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़: आजमपुर की संगीता यादव (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), सरायमंदराज के अभिषेक यादव (ग्राम पंचायत सहायक)। विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज: नन्दपुर की इन्द्रावती (शिक्षा मित्र), सिघाड़ की उषा देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री), देलौरी की पुष्पा (ग्राम पंचायत सहायक)। विधानसभा क्षेत्र लालगंज: सरायपलटू की कंचन (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) और प्रतिभा राय (शिक्षा मित्र)।
