देवल संवाददाता,आज़मगढ़। जिले के मेहनगर थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
बुधवार को उपनिरीक्षक रामगोपाल त्यागी मय हमराह गोपालपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज़ असलहा लेकर राजधर पुलिया पर किसी आपराधिक वारदात की फिराक में बैठा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम राजमंगल यादव पुत्र प्रहलाद यादव, निवासी ग्राम विजईपुर, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
मेंहनगर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अपराधी का इतिहास भी बेहद लंबा है। राजमंगल यादव पर पहले से 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307), लूट (392/394), गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के कई मामले शामिल हैं।
