देवल संवाददाता, मऊ। खेल निदेशालय, उ0प्र0 तथा उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल का आयोजन दिनांक 03 से 10 नवम्बर, 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अर्न्तगत आज कुल 05 मैच खेलें गये। पॉचवे दिन के मुकाबले मे सायः काल में मुख्य अतिथि के रूप में मो0 सिराजुद्दीन क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आजमगढ का स्वागत डी0पी0सिंह क्रीडाधिकारी,मऊ द्वारा बुके देकर तथा बैज लगाकर किया गया। आज के दिन का पहला मैच गोरखपुर मण्डल एवं कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया,जिसमें गोरखपुर मण्डल ने मुकाबले को 2-0 से जीत लिया। गोरखपुर की तरफ से अंम्बिका तथा जिया राम ने क्रमशः 1,1 गोल किया। दूसरा मैच आगरा मण्डल एवं लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें कनिका एवं रितिका के क्रमशः 03 व 04 गोल के बदौलत आगरा मण्डल की टीम ने मुकाबले को 7-0 से जीत लिया। तीसरा मैच मिर्जापुर मण्डल एवं अलीगढ मण्डल के मध्य खेला गया,जो मैच 0-0 से ड्रा रहा। उक्त अवसर पर मो0 आरिफ नजमी, प्रतियोगिता आबजर्वर फुटबाल संघ, हाजी मुनौवर अली सचिव जिला फुटबाल संघ मऊ,ओमेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला हॉकी संघ,राजीव जायसवाल,अखिलेश खरवार,भूपेंद्र नाथ,रितेश दास,सोनिया कुमारी,रीमा यादव,संजय सिंह, मनोज यादव,मोईन अली,एवं जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित रहें। उद्घाटन समारोह का संचालन ओमेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।प्रतियोगिता के अन्त में डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी,मऊ स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाडियों एवं खेल प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
