देवल संवाददाता, मऊ। खेल निदेशालय, उ0प्र0 तथा उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल का आयोजन दिनांक 03 से 10 नवम्बर, 2025 तक चला। प्रतियोगिता के आखिरी दिन आगरा मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया।फाइनल मुकाबला आगरा एवं वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जो 01-01 से ड्रा रहा उक्त मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से किया गया। जिसमें आगरा ने 03-00 से मुकाबले को जीत कर प्रतियोगिता की चैम्पियन टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुर्व प्रत्यासी भारतीय जनता पार्टी,अशोक सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ मऊ जमाल अर्पण जी का स्वागत डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी,मऊ द्वारा बैज लगाकर एवं बुके दे कर किया गया।उक्त अवसर पर मो0 आरिफ नजमी,प्रतियोगिता आबजर्वर फुटबाल संघ,हाजी मुनौवर अली सचिव जिला फुटबाल संघ मऊ,ओमेन्द्र सिंह, अध्यक्ष जिला हॉकी संघ,राजीव जायसवाल,अखिलेश खरवार,भूपेंद्र नाथ,रितेश दास,सोनिया कुमारी,रीमा यादव,संजय सिंह, मनोज यादव,मोईन अली एवं जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित रहें।समारोह का संचालन जिला हॉॅकी संघ के अध्यक्ष ओमेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।अन्त में डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी मऊ द्वारा मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करनें के उपरान्त राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।
