देवल संवाददाता, आज़मगढ़। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिला आरक्षियों को बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में जनपद आज़मगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी/क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के नेतृत्व में अभियान के तहत जनजागरूकता और कानूनी कार्रवाई के कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
अभियान के दौरान तीन महिला आरक्षियों ने विशेष योगदान दिया। जिसमे कोतवाली देवगांव में तैनात महिला आरक्षी प्रीति सिंह ने नाबालिग पीड़िता की बरामदगी हेतु विवेचक को सहयोग करते हुए मात्र 12 घंटे में पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया।
वहीं, थाना पवई की महिला आरक्षी पूजा पाण्डेय ने एंटी रोमियो ड्यूटी के दौरान मनचलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो वाहनों को सीज़ किया और 90 शोहदों को नोटिस जारी किए।
इसके अलावा, कोतवाली जीयनपुर की महिला आरक्षी पूजा यादव ने मिशन शक्ति अभियान के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबरो सहित महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें साइबर अपराध से सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने तीनों महिला आरक्षियों को उनके समर्पण, निष्ठा और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
