देवल संवाददाता, आजमगढ़।। आई.एम. ए. भवन में रविवार को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक विशेष जनहित शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई.एम. ए. और लायन्स क्लब के संयुक्त प्रयास से असहाय और जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क जांच और दवा वितरण किया गया।
शिविर में आए मरीजों का रक्तचाप और मधुमेह की जांच निःशुल्क की गई। इसके साथ ही विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने परीक्षण कर मरीजों को पांच दिन की निःशुल्क दवा भी प्रदान की। आई.एम. ए. के अध्यक्ष ने बताया कि यह शिविर हर माह के आखिरी रविवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। इस तरह के आयोजन लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करते हैं और असहायों के लिए राहत का काम करते हैं।
आज के शिविर में लगभग 70 मरीजों का परीक्षण किया गया। उपस्थित चिकित्सकों में प्रमुख थे – सर्जन डॉ. निर्मल श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नायमा आफरीन, नाक- कान- गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सिंह।
लायन्स क्लब की ओर से अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव सुनील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि जायसवाल के साथ डॉ. भक्त वत्सल, डॉ. राकेश अग्रवाल, संजय डालमिया, गोकुल दास, रमेश जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, डॉ. सी. के. त्यागी, अभिषेक द्विवेदी, रजनीश सिंह और सोमनाथ अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
