देवल संवाददाता, बिंद्रा बाजार, आजमगढ़। डाला छठ पर्व को देखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर संपूर्ण तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन भी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर ग्रामीण अंचलों में श्रद्धालुओं ने पूरी तैयारी कर ली है। बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। बिंद्रा बाजार चौक पर मेले जैसा माहौल दिखाई दे रहा है, जहाँ खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। यह बाजार आसपास के सैकड़ों गांवों की मुख्य मार्केट है, जहाँ लोगों का आवागमन दिनभर बना रहता है।
दर्जनों दुकानें सज गई हैं जिनमें विभिन्न प्रकार के फल, फूल और पूजन सामग्री उपलब्ध हैं। यहां ऐसे फल और फूल भी दिखाई दे रहे हैं जो वर्षभर में शायद ही कभी देखने को मिलते हैं।
बिंद्रा बाजार में स्थित रामजानकी सरोवर विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहीं पर ग्रामीण महिलाएं अपने परिवार के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं। बिंद्रा बाजार, मोहम्मदपुर बाजार, रंजीतपट्टी, बेलवा, शिवराजपुर, रसूलपुर माफी, राजमो पसियाना, गौरी, रामपुर, पहलेपुर, आदमपुर और बहोरापुर समेत दर्जनों गांवों के श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।दीप प्रज्वलन के बाद सरोवर की सुंदरता देखते ही बनती है। हजारों की संख्या में लोग यहां एकत्र होकर आस्था और उल्लास का दृश्य प्रस्तुत करते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी गंभीरपुर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा की संपूर्ण तैयारियाँ की जा चुकी हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस बल मुस्तैद है और सारी व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त हैं।
