फूलपुर , आजमगढ़। दिनांक 24.10.2025 को वादी श्री कन्हैया लाल पुत्र लौटू निवासी ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 23.10.2025 को विपक्षी की बकरी सड़क पर चराते समय वादी के लड़के की गाड़ी बकरी से टकरा गई। इसी बात को लेकर 24.10.2025 को समय करीब 12:00 बजे दिन विपक्षियों ने घर के पास आकर वादी के पुत्र मुकेश को जान से मारने की नियत से लाठी, डंडा व हांकी से सिर एवं शरीर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के दौरान जब वादी की पत्नी चिन्ता देवी बचाने पहुँचीं, तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया। घायल मुकेश का इलाज सीएचसी फूलपुर में चल रहा है। घटना के उपरांत अभियुक्तगण अपनी एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 50 सीबी 5036 मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
इस संबंध में मु.अ.सं. 520/2025, धारा 3(5)/115(2)/352/351(3)/109 भारतीय न्याय संहिता (BNS) बनामविकास पुत्र मोहित, प्रमिला पत्नी मोहित, रंजीत पुत्र नन्दलाल तथा 4–5 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना उ0नि0 अजीज खाँ द्वारा की गई। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष फूलपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत उ0नि0 अजीज खाँ मय हमराह टीम द्वारा अभियुक्त 1.विकास पुत्र मोहित (उम्र लगभग 23 वर्ष),
2.प्रमिला पत्नी मोहित (उम्र लगभग 48 वर्ष),दोनों निवासी ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 26.10.2025 समय 08:45 बजे उनके निवास स्थान ग्राम मानपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया।
