रौनापार , आजमगढ़। वादी श्री रामशकल पटेल पुत्र रामप्यारे निवासी आराजी अजगरा मगर्वी (झंझनपुर), थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 25.10.2025, समय लगभग 07:30 बजे, विवादित जमीन में हैंडपम्प लगाने से मना करने पर विपक्षीगण —1. रामअचल पुत्र रामप्यारे आदि 06 नफर द्वारा एक राय होकर जान मारने की नियत से गाली-गलौज करते हुए, धारदार हथियार (फरसा), लाठी-डंडा एवं मुक्कों से वादी और उनके परिजनों पर हमला किया। वादी और उनके पिता रामप्यारे तथा अमरजीत पुत्र भोलानाथ घायल हुए। धारदार हथियार से सिर में गंभीर चोटें आईं।
इस घटना के संबंध में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 401/2025, धारा 109/115(2)/352/351(3)/3(5) बीएनएस बनाम उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
