देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने महापर्व छठ की तैयारी के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय स्थित गाय घाट, भीटी सहित नदियों के किनारे बनाए गए कई घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समस्त घाटों पर बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नदी जल क्षेत्र में निश्चित दूरी के उपरांत मजबूत बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने समस्त घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था तथा नदी में नाव एवं नाविकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे किसी भी आपातकाल की स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलामरन जी,अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापर्व छठ के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्यालय स्थित कई घाटों का किया निरीक्षण
अक्टूबर 26, 2025
0
Tags
