देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरौलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. आनिल कुमार के निर्देशन व जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेशानुसार थाना अतरौलिया पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त रामकृपाल सिंह पुत्र आद्या प्रसाद सिंह निवासी अंगराघाट, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपनी पत्नी रीता देवी के नाम पर हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीदी गई थी, जिसका अनुमानित मूल्य ₹84,000 है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उक्त वाहन को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त रामकृपाल सिंह एक शातिर अपराधी है और अपने गैंग का सरगना है। वह लूट, डकैती, चोरी तथा अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 35 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, IPC की धारा आदि शामिल हैं।
थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, उ0नि0 विनय कुमार यादव, का0 अंकित मिश्र, का0 राजकरन सोनकर, का0 संजय कुमार यादव व म0का0 हिमानी की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जब्त की गई मोटरसाइकिल को थाना परिसर में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आनिल कुमार ने कहा कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अपराध से अर्जित किसी भी संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
