देवल संवाददाता, आजमगढ़, फूलपुर – थाना फूलपुर क्षेत्र के ग्राम मुडियार में 25 अक्टूबर 2025 को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
वादी मुन्नी लाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पौत्र आशीष पर विपक्षी असहर पुत्र स्वर्गीय परवेज ने पुरानी कहासुनी के चलते सिर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के समय आशीष अकेला था और हमले के बाद मूर्छित होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर जब लोग पहुंचे तो अभियुक्त गाली-गलौज करता हुआ जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे अभियुक्त असहर को खानपुर चितवाल स्थित सुल्ताना शहीद इंटर कॉलेज के पास मुअज्जम के बाग के निकट मुडियार रोड तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक अदद डंडा बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार आजमगढ़ भेज दिया गया।
