आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फैजुल्लाहपुर निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र राम प्यारे यादव थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से फोनपे ऐप के माध्यम से ₹26,773 का साइबर फ्रॉड हो गया था। आवेदक द्वारा जानकारी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसका शिकायत नंबर 23103250037434 था।
घटना का विवरण –जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति ने आवेदक को फोन कर रिश्तेदार बनकर ₹40,000 जमा होने का फर्जी संदेश भेजा, तत्पश्चात कॉल कर ₹36,000 वापस करने की बात कही। आवेदक ने विश्वास करते हुए ₹26,773 की धनराशि उक्त व्यक्ति को भेज दी। बाद में जब आवेदक ने अपना बैंक खाता चेक किया, तो पता चला कि आवेदक के बैंक खाते में कोई भी पैसा जमा नहीं हुआ है और उसके साथ साइबर फ्रॉड किया गया है।
कार्यवाही का विवरण –
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में साइबर टीम गम्भीरपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक एवं पेमेंट प्लेटफार्म से समन्वय स्थापित कर ₹26,508/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई।
आवेदक ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर हेल्पलाइन 1930 की समय पर सूचना एवं पुलिस की तत्परता से उसे अपनी मेहनत की कमाई वापस मिल सकी है।
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन कॉल, लिंक या संदेश पर विश्वास न करें। किसी को भी OTP, UPI PIN या बैंक विवरण साझा न करें।फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
