देवल संवाददाता, आजमगढ़। बिलरियागंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम को यह कामयाबी मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्त विरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी सवरूपुर रामपुर, थाना जीयनपुर को पुलिस ने रविवार को सुबह 11:30 बजे उसके गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी मु0अ0सं0 251/25, धारा 317(2) बीएनएस, थाना बिलरियागंज में वांछित था।
थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक प्यारे राम के नेतृत्व में गठित टीम — हेडकांस्टेबल गांधी यादव, कांस्टेबल स्वातेश कुमार और कांस्टेबल अतुल सिंह यादव ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
