कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तहसील आलापुर के ग्राम नवागांव निवासी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के अनुभवी सी.एल.आई.ए. स्वर्गीय विनय कुमार वर्मा के असामयिक निधन से बीमा अभिकर्ता समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है।
गत दिनों हुए एक भीषण ट्रेन हादसे में उनका निधन हो गया था। इस दुःखद घटना पर रामनगर स्थित जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर (एल.आई.सी. कार्यालय के समीप) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सभा की शुरुआत स्व. विनय कुमार वर्मा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। यह कार्य टांडा शाखा प्रबंधक डी.एन. वर्मा तथा बसखारी शाखा प्रबंधक प्रहलाद प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर सभी उपस्थितजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।सभा का संचालन बीमा अभिकर्ता औधेष मांझी ने किया। उन्होंने कहा कि स्व. वर्मा अपने क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय, परिश्रमी और ईमानदार सी.एल.आई.ए. थे। वे अभिकर्ताओं के लिए हमेशा मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बने रहे।श्रद्धांजलि सभा में अभिकर्ताओं लालचंद मौर्य,विकास गुप्ता,योगेन्द्र यादव, अजय गुप्ता,विनोद कुमारी पाण्डेय,सहित अनेक बीमा प्रतिनिधियों ने उनके व्यक्तित्व, कार्यशैली और सामाजिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।सभी ने कहा कि स्व. वर्मा ने बीमा क्षेत्र में जो मानक स्थापित किए, वे हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।इस अवसर पर स्व. वर्मा की पत्नी मेनिका वर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि,मेरे पति का सपना था कि बीमा सेवा का कार्य निरंतर आगे बढ़े और अभिकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मैं आप सभी को आश्वस्त करती हूँ कि हमारे दोनों कार्यालयों का कार्य पहले की तरह चलता रहेगा और किसी का भी काम नहीं रुकेगा।दोनों शाखा प्रबंधकों ने भी अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,स्व. विनय कुमार वर्मा अब हमारे बीच नहीं हैं, परंतु उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। किसी भी कार्यगत समस्या की स्थिति में अभिकर्ता बेहिचक हमसे संपर्क करें।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर स्व. विनय कुमार वर्मा के चित्र के समक्ष नमन किया और संकल्प लिया कि वे उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए एलआईसी परिवार की प्रतिष्ठा को और ऊँचाई देंगे। और उपस्थित सभी बीमा अभिकर्ता बचन बद्ध हुए कि मेनका वर्मा पत्नी स्व.विनय कुमार वर्मा को हम अपना सी.एल.आई.ए. के रूप में स्थापित करेंगे अन्यत्र कहीं जायेंगे नहीं।
मौके पर सुनील कुमार गोंड, अमित कुमार मिश्र,रविकांत गोंड, रूपकिशोर,पूनम गोंड, अमरनाथ राजन मौर्य अरविन्द शर्मा ऋषी वर्मा,चंदन पटेल,लक्ष्मण यादव आदि तमाम बीमा अभिकर्ता मौजूद रहे।