देवल संवाददाता,मधुबन। फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटघरा शंकर के सार्वजनिक व गली के रास्ते पर आवागमन की सुविधा के लिए दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों को रविवार को घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने स्ट्रीट लाइट की सौगात दी है। स्ट्रीट लाइट का स्वीच आन कर उद्घाटन होते ही कटघरा शंकर तेज रोशनी से जगमगा उठा। लाइटों के प्रकाश से हर कोई बद्रीनाथ की इस पहल की सराहना करते नहीं थक रहे थे। रात के समय ग्रामीणों के लिए गांव में शहरी माडल की रोशनी का दिवाली से एक दिन पूर्व तोहफा मिल गया है। रात के समय लोगों को कटघरा की चकाचौंध रोशनी एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसका उदघाटन घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने रविवार की देर सायं संध्याकाल में लाइट स्वीच आन कर किया। स्ट्रीट लाइट के चकाचौंध रोशनी से पूरा गांव गुलजार हो गया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण व समर्थक उपस्थित रहे।