कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।खेल को खेल भावना से खेला जाखिलाड़ियों का एकमात्र लक्ष्य विजय प्राप्त करना होता है अनेकता में एकता और संगठित होकर बड़े से बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है ।खेल आपसी भाईचाराना चाहिए क्योंकि खेल के मैदान में सभी जात धर्म के खिलाड़ी एक साथ मिलकर खेलते हैं उन सभी खिलाड़ियों का एकमात्र लक्ष्य विजय प्राप्त करना होता है अनेकता में एकता और संगठित होकर बड़े से बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है ।खेल आपसी भाईचारा एवं आपसी सौहार्द के लिए अतिआवश्यक है उक्त बातें सिरसिया में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए युवा सपा नेता राहुल दत्त यशवर्धन ने कही।
प्राप्त विवरण के अनुसार जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसिया में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि युवा सपा नेता राहुल दत्त यशवर्धन का टूर्नामेंट के आयोजक यशवीर सिंह के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि राहुल दत्त यशवर्धन द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं खेल में हारने वाली टीम को निराश न होकर अपनी गलतियों में सुधार करते हुए जीत की ओर अग्रसर रहने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि निरंतर प्रयास करने वाले खिलाड़ियों की ही अंत में जीत होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता मनोज जायसवाल, आशू सिंह, संजीव यादव, सपा नेता नायबे आलम,लक्की, अमरेंद्र यादव, मुकेश चौधरी, मुन्ना सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।