देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी पिपरी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान सीओ ने उपस्थित प्रबुद्धजन, धर्मगुरू, ग्राम प्रधान, पटाखा व्यवसायी व डीजे संचालकों से त्योहारों को सकुशन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सभी त्योहार शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। दीपावली पर पटाखों के लिए निर्धारित समय का पालन तथा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने छठ पूजा के दौरान घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी राम दरश राम ने पटाखा व्यापारियों को फायर एंड सेफ्टी के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बैठक में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें, ताकि सभी पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हों। इस मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश गौतम, रामबचन यादव, चिलकटांड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, कोहरौलिया ग्राम प्रधान चंदन कुमार, खाड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू, पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र यादव, बृज बिहारी यादव, मुकेश सिंह, मानवाधिकार जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अरविंद कुमार आदि मौजूइ रहे।