देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी से लाभांवित किया जाएगा। बुधवार को गैस रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, विधायक घोरावल डा अनिल कुमार मौर्या, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत आदि ने लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे। विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का लाभ प्राप्त करने के लिये राशनकार्ड का होना आवश्यक है। इच्छुक व्यक्ति जो इस योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन चाहते है उन्हें योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केन्द्र में जमा करना होगा। वर्तमान में जनपद सोनभद्र में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन की संख्या 251,294 है। दीपावली के शुभ अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी स्थानान्तरित की जायेगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि उज्जवला योजना के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीब पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल रहे हैं, महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से झेलना नहीं पड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, जो पर्यावरण के लिए बहुत ही आवश्यक है।