देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह पुल के पास ओंगरी नदी में बृहस्पतिवार को चार प्रतिबंधित पशुओं के सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला दोनों थानों की सीमा पर होने के कारण प्रशासनिक विवाद भी खड़ा हो गया।
सूचना मिलते ही फूलपुर और अहरौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद होने के कारण राजस्व टीम से पैमाइश करानी पड़ी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह और एसओ अहरौला प्रदीप कुमार सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से जेसीबी लगाकर नदी से प्रतिबंधित पशुओं के चार सिर और अन्य अवशेष निकाले गए। अधिकारियों की मौजूदगी में इन अवशेषों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान नदी से एक बिना पहियों की बाइक भी बरामद हुई।
राजस्व निरीक्षक ने प्रारंभ में बताया कि यह अहरौला थाना क्षेत्र में आता है। लेकिन एसडीएम फूलपुर के निर्देश पर पैमाइश कराई गई, जिसमें यह क्षेत्र फूलपुर थाना अंतर्गत पाया गया। इसके बाद फूलपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।