देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल के छात्रों ने राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में 14 अक्टूबर को आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में कक्षा 12 के छात्र अनुराग सिंह के मॉडल एडवांस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। राहुल कुमार एवं अवनीश की टीम को जूनियर वर्ग में उनके मॉडल एयर एम्बुलेंस के लिए द्वितीय स्थान मिला। प्रसन्नता का विषय यह रहा कि दोनों ही मॉडल का चयन लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष का माहौल बन गया है, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र विज्ञान के क्षेत्र में इस उपलब्धि से अत्यंत उत्साहित हो गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डा विंसेंट परेरा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने बधाई संदेश में कहा कि आधुनिक युग विज्ञान एवं तकनीकी का है, अस्तु छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उनकी श्रेष्ठता एवं प्रतिभा का परिचायक है। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों की सराहना की साथ ही साइंस विषय के समस्त शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जिसमें विशेष आभार संयोजक शिक्षक एवं भौतिकी प्रवक्ता विमल शर्मा के प्रति प्रदर्शित किया। विदित हो कि इसके पूर्व भी जिला विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता छात्रों को प्रधानाचार्य फादर डा विंसेंट परेरा ने मेडल पहनाकर एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। छात्रों अनुराग को प्रथम स्थान हासिल करने पर आठ
हजार पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह राहुल, अवनीश की टीम को चार हजार रूपए से पुरस्कृत किया गया।