देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पेड़ है तो प्रांण है अभियान के तहत बुधवार को कोन ब्लाक के कोन बाजार अम्बेडकर टोला में पौध रोपण किया गया। इस अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ पौध रोपण कर उन्हें रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। बाद ग्रामीणों में पौधे वितरित किए गए।
संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि पौध रोपण अभियान में नौजवान जोश के साथ जुड़ रहे हैं। यह अभियान जनपद को प्रदूषण मुक्त करने व हरियाली लाने के साथ ही जनपद का वातावरण शुद्ध करने में कारगर साबित होगा। कहा कि पौध रोपण करना ही नहीं बल्कि रोपित पौधों की सुरक्षा करना भी सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपने-अपने घरों के आस-पास अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लवकुश भारती, सोनू जाटव, इरफान, बाबूलाल भारती, दिनेश चेरो, कल्लू, मुकेश खरवार, विजय बिन्द, रामेश्वर भारती, नन्हकू भारती आदि मौजूद रहे।