देवल संवाददाता, म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरी के उतरटोला में पिछले एक माह से खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। दीपावली से पहले ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। चेतावनी दी कि बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।
सुनीता, मानमती ने बताया कि जंगल किनारे बसे हमारे टोले में सांप, बिच्छू का डर बना रहता है तथा मच्छरों के काटने से लोग बीमार पड़ रहे है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन विभाग को लिखित तथा फोन से जानकारी देने के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। न ही ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। प्रदर्शन कारियों ने जिलाधिकारी और विभाग के एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में धन सिंह, दयाराम, बाबूलाल, मान मति, ललिता, मोहर, ईश्वर प्रसाद, हंसलाल, जीतलाल आदि शामिल रहे। उधर मामले में सहायक अभियंता शिवम गुप्ता ने बताया कि लोग कंपलेन करें और लिखित शिकायत करें। जल्द टांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।