देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर ब्लाक के कुरा ग्राम पंचायत में मंगलवार को सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने इंटरलाकिंग कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि गांव के इस बस्ती में सड़क न होने से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों के अनुरोध पर संपर्क मार्ग से अनुसूचित बस्ती में जाने के लिए इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया गया। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है, हर गांव को संपर्क मार्ग से जोड़कर ग्रामीणों को सुलभ रास्ता दिया जाए। इस मौके पर संजय कुमार शुक्ला, महेश राम, गोपी राम, नंदू भारती, आशा देवी, शकुंतला भारती, मंजू भारती, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहे।