देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय में फैली गंदगी को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है। इस कम में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर झाडू लगाकर आमजन को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करते रहते है, वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय में गंदगी का अंबार लगा पड़ा है। अस्पताल परिसर में फैली गंदगी से मरीजों सहित उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में फैली गंदगी के खिलाफ सत्ता पक्ष के एक भी जनप्रतिनिधि आवाज उठाने को तैयार नहीं है।
पूर्व जिला महासचिव सुनील मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था से गरीब तबके के मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में
मरीजों के परिजन प्राइवेट अस्पतालों में लेजाकर उन्हें भर्ती करा रहे है। कहा कि जिला अस्पताल की बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं। महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रस्टाचार चरम है। जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष करमा बंशीधर पांडेय ने कहा कि मेडिकल कालेज में सुविधाएं नदारत है, मरीजों के वार्डों में सफाई न होने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस मौके पर रामानंद पांडेय, जितेन्द्र देव पांडेय, शैलेन्द्र चौबे, दिनेश धर द्विवेदी, प्रमोद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।