देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगर में जागरूकता रैली निकाल कर आमजन से बाजार में लगी दुकानों से स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया। नगर के स्वर्ण जयंती चौक से निकली जागरूकता रैली में शामिल व्यापारियों ने पूरे नगर का भ्रमण किया।
जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने व्यापारियों को स्वदेशी सामानों की बिक्री करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वदेशी सामान दुकानों के सामने लगाएं। जिससे ग्राहक स्वदेशी सामानों के खरीद के लिए आग्रह करें। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बसल ने कहा कि आनलाईन खरीद न करें। स्थानीय व्यापार को समर्थन दें। देश का पैसा देश में ही रहे। देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे। जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि इस दीवाली स्थानीय बाजार में निकले अपने व्यापारियों को समर्थन दें। नगर अध्यक्ष आन्नद जायसवाल ने कहा कि स्थानीय व्यापारी आप के हर दुख सुख में हमेशा काम आते हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोवीड है. जब सब आनलाईन कम्पनियां भाग गयी, तब स्थानीय व्यापारियों ने अपना जान जोखिम में डाल कर अडिग खड़ा रहा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, रितु अग्रहरी, श्यामलाल केशरी, अजय केशरी, दिनेश गुप्ता, श्याम बाबू, नन्दलाल कुशवाहा, उमेश केशरी आदि मौजूद रहे।