देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रूपाली कॉलोनी पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा सवार अजय जायसवाल (35 वर्ष) को हिरासत में लिया। अजय ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास अवैध तमंचा और कारतूस रखता है। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
बरामद तमंचे का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि यह लोहे की नाल और स्लेटी रंग की प्लास्टिक बॉडी वाला है। अभियुक्त के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। उसे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, अभियुक्त का ई-रिक्शा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर थाना परिसर में रखवाया गया।