देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में यूज डेटा कान्टेस्ट नवाचार में नए कीर्तिमान स्थापित करने, देश में तृतीय स्थान व प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के जन सुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी बीएन सिंह को
पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि यह सम्मान जनपद सोनभद्र को प्राप्त होना गौरव का विषय है, इसी तरह से जनपद में नवाचार करके विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित कर जनपद के विकास के लिए तत्परता से कार्य किया जाए, जिससे जनपद अन्य क्षेत्रों में भी देश स्तर पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त कर सकें। उन्होंने जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जनपद सोनभद्र की उस नवाचारपूर्ण पहल का परिणाम है, जिसके अंतर्गत डैशबोर्ड टू मॉनिटर निपुण भारत मिशन विकसित किया गया था। इस प्रणाली का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर को क्रमिक रूप से सुधारना और उसकी सतत निगरानी करना था। कक्षावार अधिगम लक्ष्य निर्धारित किए गए और उपचारात्मक शिक्षण की मदद से छात्रों को निर्धारित स्तर तक पहुंचाया गया। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन और सतत निगरानी के लिए विकसित डिजिटल प्रणाली ने सोनभद्र को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार का केंद्र स्थापित किया है। बतादें कि आकांक्षात्मक जनपदों की श्रेणी में शिक्षा के क्षेत्र में यूज डेटा कॉन्टेस्ट में जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त होने पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी बीएन सिंह को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मंसूरी में सम्मानित किया गया था।