अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 13.10.2025 की रात्रि लगभग 07:30 बजे ग्राम घनघटा, थाना अतरौलिया में बच्चे के खेलते समय हुए विवाद के दौरान रमेश उर्फ गोली पुत्र फिरतू द्वारा वादीनी श्रीमती प्रेमकला पत्नी स्व. पिन्टू राजभर के ससुर चन्द्रभान पुत्र स्व. विश्वेश्वर को धक्का दे दिया गया, जिससे वे घायल हो गये और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में वादीनी की तहरीर पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0 325/25 धारा 105/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया था। दिनांक 14.10.2025 को उ0नि0 रामनिहाल वर्मा मय हमराह टीम के साथ ग्राम केशवपुर में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रमेश उर्फ गोली को मोहननगर बाजार से समय लगभग 10:05 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।