जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 07.10.2025 को ग्राम महाबलपुर भुजही निवासी राजू चौहान पुत्र दूबर चौहान के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा बक्से का ताला तोड़कर कान की चैन टप, नाक की कील, पायल (सफेद धातु) सहित अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
इस संबंध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 311/25 धारा 305/331(4) BNS पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 लाल बहादुर मौर्या द्वारा की गई। दिनांक 14.10.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लहुराडीह पुलिया के पास से अभियुक्त अंकित चौहान पुत्र भरत चौहान निवासी भुजही महाबलपुर को समय 09:35 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की जामा तलाशी में –
• एक जोड़ा कान की चैन टप (पीली धातु)
• एक VIVO टच स्क्रीन मोबाइल
• नकद ₹600/-
बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरों को ₹19,000/- में बेच दिया था, जिसमें से ₹600/- शेष थे तथा बरामद कान का टॉप बेचने जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।