देवल संवाददाता, अतरौलिया,आज़मगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमेश्वर स्थित सिनेमा हाल के पेज रविवार को एक बेकाबू सांड ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव निवासी मेवालाल अपनी पत्नी इंद्रावती देवी (55) को किसी स्किन रोग विशेषज्ञ के पास दिखाने रविवार को अतरौलिया आए थे। दोपहर लगभग 12:30 बजे बस से उतरकर सिनेमा हॉल के समीप पैदल जा रहे दोनों पर पीछे से एक बेकाबू सांड ने हमला कर दिया। सांड के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी।
आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें राजा जयलाल सिंह शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार सिर में आई गंभीर चोट के कारण महिला की मौत हुई।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति मेवालाल सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके तीन पुत्र पप्पू, अप्पू और लल्लू तथा दो पुत्रियां आरती व सरिता हैं।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पति मेवालाल ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।