देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह तमसा नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नदी में तैरता शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सिधारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रविवार सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने तमसा नदी में एक युवक का शव तैरता देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की।
शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान चंडेश्वर गांव निवासी सत्यम सिंह (25) पुत्र दिलेन्द्र नाथ सिंह के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, सत्यम शनिवार को घर से निकला था और देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो रात में सिधारी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
परिजनों ने बताया कि सत्यम मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
थानाध्यक्ष सिधारी हीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।