देवल संवाददाता, आजमगढ़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने आए अभ्यर्थियों के लिए आजमगढ़ पुलिस ने विशेष सहयोग और सुरक्षा प्रदान की। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों, विशेषकर दिव्यांग और दूरदराज से आए उम्मीदवारों को निर्बाध सुविधा दी।
रविवार को प्रयागराज, देवरिया और गोरखपुर सहित अन्य जिलों से परीक्षा में सम्मिलित होने आए अभ्यर्थियों को आजमगढ़ पुलिस ने उनके गंतव्य परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया। पुलिस ने अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें सतत मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।
राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, आजमगढ़ में एक दिव्यांग अभ्यर्थी को जहानागंज पुलिस द्वारा कंधे पर उठाकर परीक्षा कक्ष तक पहुँचाया गया, जिससे अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। वहीं, चौकी रोडवेज प्रभारी सौरभ त्रिपाठी और आरक्षी हीरा लाल ने रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक समय से और सुरक्षित पहुँचाने का विशेष इंतज़ाम किया।
इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक प्रभारी चौकी मूसेपुर थाना सिधारी ने देवरिया से आए एक अभ्यर्थी को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। साथ ही, प्रयागराज से आई महिला अभ्यर्थी को महिला उपनिरीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में मदद की गई।