कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर तहसील आलापुर की विभिन्न जगह पर स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन किया गया। पथ संचलन में भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया जगह-जगह लोगों में पथसंचलन में शामिल स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा पर स्वागत किया।सैकड़ो की संख्या में घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदम ताल करते हुए स्वयंसेवको ने आलापुर तहसील के मदैनिया,गढ़वल सिंघल पट्टी,गिरिया आज चौराहों पर पथ संचलन किया। इस अवसर पर विभाग कुटुम्ब प्रबोधन सुरेन्द्र सिंह, प्रचारक तहसील आलापुर राजेश, खण्ड संघ चालक सुरेश सिंह,बृजेश सिंह, विजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, ज्योतींद्र तिवारी पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, दिनेश सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोबिंद साहब विनय पांडेय आदि बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।