देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आपने देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो कभी छुट्टी नहीं लेता है। इसी का परिणाम है कि उनके द्वारा हर सप्ताह हर महीने किसी न किसी नई जनकल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात किया जाता है। यह बातें सोमवार को रावर्ट्सगंज नगर में सदर विधानसभा क्षेत्र (401) के बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में विपक्ष के लोग झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह कर वोट लेने में सफल रहे हैं। कहा कि बूथ अध्यक्षों के पास सरकार की सभी योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी होनी चाहिए। यह उनका दायित्व है. कि वह सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अपने से जुड़े सदस्यों को दिलाकर उन्हें लाभावित करें। सरकार ने तमाम आयोग बना रखा हैं, उनके सदस्य सहकारिता से जुड़े हुए सदस्य बूथ स्तर पर ही मिल जाते हैं, यदि उन सबसे मिल लिया जाए तो हर बूथ मजबूत होगा। हर बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराना बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी होनी चाहिए। सभी बूथ अध्यक्षों को अधिक से अधिक लोगों के साथ मन की बात सुननी चाहिए। कहा कि मोबाइल फोन में ही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध है। हर कार्यकर्ता के फोन में नमो एप और सरल एप्प होना चाहिए, जिससे किसी भी कार्यक्रम की जानकारी हो सके। बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि तमाम गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे होंगे। तमाम महापुरुषों के स्मारक होंगे, उन स्मारकों के पास महीने में एक दो बार स्वच्छता कार्यक्रम चलना चाहिए। हर जाति के महापुरुषों का नाम याद होना चाहिए और उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करनी चाहिए, जिससे लोगों को यह ना लगे कि भाजपा किसी विशेष जाति की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमे यह सौभाग्य प्राप्त है, कि हमे सभी जातियों का समर्थन व्यापक स्तर पर मिल रहा है। इस मौके पर क्षेत्रीय
अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिला प्रभारी अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल, सदर विधायक भूपेश चौबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता आदि मौजूद रहे।