देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगवां ब्लाक के कजियारी गांव में सोमवार को पौध रोपण किया गया। पेड़ है तो प्रांण है के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधों का रोपण किया। इस दौरान संयोजक संदीप मिश्रा ने ग्रामीणों को रोपित पौधों की सुरक्षा करने की शपथ दिलायी।
संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि पेड़ है तो प्रांण है अभियान से लोग जुड़ रहे हैं। इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न गांवों में हजारों पौधों का रोपण किया जा चुका है। यह अभियान जनपद में हरियाली लाने के साथ ही शुद्ध वातावरण में सहायक सिद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक पौध रोपण करने की अपील किया। कहा कि यदि प्रत्येक लोग अपने-अपने घर के आस-पास सिर्फ एक-एक पौधे का रोपण कर उसकी सुरक्षा कर लें तो आने समय में रोपित पौध न सिर्फ वृक्ष बनकर शुद्ध हवा देंगे, बल्कि गर्मी के मौसम में लोगों को छांव के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर माधव खरवार, सिपाही बिन्द, ईश्वर प्रसाद, बबलू प्रजापति, बबुन्दर यादव, संदीप प्रजापति, बाबूलाल अग्रहरी, भागीरथी खरवार, मुकेश खरवार, विमलेश यादव, रामनरायण प्रजापति, राजेश प्रजापति, गोविन्द प्रजापति आदि मौजूद रहे।