देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार की देर रात रायपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने पर एसपी ने रायपुर थानाध्यक्ष रहे सूर्यभान राम सहित हेड मोहर्रिर राजीव कुमार राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार की रात रायपुर थाना पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा ने अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आगंतुक रजिस्टर आदि का जायजा लिया। साफ-सफाई, अनुशासन व्यवस्था और कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के बाद एसपी ने कार्य में शिथिलता बरतने पर उन्होंने थानाध्यक्ष समेत हेड मोहर्रिर को लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। बाद एसपी ने रात में ही विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने रात्रिकालीन गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सक्रिय व सजग रहने के निर्देश दिए।