देवल संवाददाता, मऊ। आत्म निर्भर भारत हेतु 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन नगर पालिका कम्युनिटी हॉल मऊ में किया गया है। इस 10 दिवसीय मेले का उद्घाटन 9 अक्टूबर 2025 को किया गया था एवं यह मेला 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। मेले में उद्योग विभाग,खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड,हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग सहित अन्य विभागों एवं जनपद में उत्पादित होने वाली वस्तुओं का इंस्टॉल लगाया गया है। स्वदेशी मेले का उद्देश्य लोकल सामानों का उपयोग करना है जिससे व्यवसाय व रोजगार को बढ़ावा मिल सके तथा जनपद,प्रदेश एवं देश आत्मनिर्भर बन सके। आज माननीय विधायक मधुबन रामविलास चौहान ने स्वदेशी मेले में लगाए गए सभी इंस्टालो का अवलोकन किया एवं स्टालों से स्वदेशी वस्तुओं का क्रय भी किया गया। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर द्वारा भी स्वदेशी मेले में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया एवं वस्तुओं को क्रय भी किया तथा जनपद वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस स्वदेशी मेले से वस्तुओं का क्रय करें। उन्होंने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोकल वस्तुओ के उत्पादन को बढ़ावा देना है। जिससे गांव,गरीब और किसान समृद्ध होगा तथा देश आत्मनिर्भर बनेगा। कपड़ा, अनाज, जूता सहित अन्य सभी घरेलू वस्तुएं जो लोकल स्तर पर उत्पादित की जाती है का प्रयोग करें। लोकल वस्तुओं के उपयोग करने से देश का पैसा देश में रहेगा एवं देश आत्मनिर्भर बनेगा। इस स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग इस मेले में आए एवं जनपद में उत्पादित वस्तुओं का क्रय करें एवं अपने दैनिक जीवन में इसका भी उपयोग करें। जिस देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिल सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में आने का किया अपील
अक्टूबर 13, 2025
0
Tags