देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र में मधुबन-दुबारी मार्ग स्थित गंगऊपुर चट्टी के समीप सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक दस वर्षीय किशोर अचेत हो गया। कार चालक की लापरवाही से हुए हादसे को देख लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना लगते हो मौके पर पहुंची पुलिस ने
लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। बताया जा रहा है कि चालक ने किशोर को टक्कर मारने के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी और बैक कर बालक पर दोबारा उढ़ाते हुए भाग निकला। पुलिस ने फरार कार चालक की सीसीटीवी के जरिए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल किशोर को उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव ले गई। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत गंगऊपुर चट्टी के समीप सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब अंगद चौहान (10) पुत्र सुखदेव सड़क पार कर रहा था। इसी बीच मधुबन की ओर से दुबारी की आ रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद भी चालक रुका नहीं, बल्कि गाड़ी को बैक कर बालक पर दोबारा कुचलते हुए भाग निकला। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क को करीब डेढ़ घंटे तक जाम किए रहे। इससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व एसडीएम मौके पर पहुंच गए।प्रभारी निरीक्षक के वाहन से घायल बालक को जिला अस्पताल के लिए ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने परिजनों से बात कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना में शामिल वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गंगऊपुर चट्टी पर जल्द ही स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके। प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। तब जाकर यातायात बहाल हुआ। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश सीसीटीवी कैमरे के जरिए शुरू कर दी है।