देवल संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बुधवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक नाबालिग लड़के को बरामद किया। 15 वर्षीय कमल कुमार, जो अपने घर से बिना बताए निकल गया था, छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को ट्रेन से तलाश कर हिरासत में लिया।
बरामद नाबालिग कमल कुमार, जो मुजफ्फरपुर के थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कैथौलिया का रहने वाला है, को पुलिस ने उसके पिता संजय शाह को सौंप दिया। परिजनों को सूचना देने के बाद पिता मौके पर पहुंचे और बच्चे को सकुशल पाकर राहत की सांस ली। उन्होंने आजमगढ़ रेलवे पुलिस के प्रयासों की सराहना की और हृदय से आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल बच्चा अपने परिवार से मिला, बल्कि ऑपरेशन मुस्कान की सफलता को भी बल मिला।