देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के तरवा थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों के बीच नाच-गाने और इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। एक पक्ष ने दूसरे पर गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुचे त्रिभुवन राम उर्फ चंचल किन्नर ने बताया कि रूबी किन्नर और उसके साथियों द्वारा उन्हें इलाके में नाच-गाने और बधाई लेने से रोका जा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। आरोप है कि रूबी किन्नर लगातार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रही है।
पीड़ित चंचल किन्नर का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में अपने गुट के साथ नाच-गाना करके गुज़ारा कर रहे हैं, लेकिन अब रूबी किन्नर उन्हें इलाके से बाहर करने की कोशिश कर रही है। पीड़ित ने एसएसपी आज़मगढ़ से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।